.. तो इस वजह से टूटी थी सुनिधि चौहान की पहली शादी, 21 साल बाद छलका दर्द


बॉलीवुड सिंगर

    बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान को तो आप जानते ही होंगे. उनके गाने भला किसने नहीं सुने.

पहली शादी

    बेहद कम लोग जानते हैं कि सुनिधि चौहान ने महज 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी.

13 साल बड़ा पति

    सुनिधि ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर भी 13 साल बड़े यानी 31 साल के बॉबी को अपना जीवनसाथी चुन लिया.

सुनिधि का तलाक

    लेकिन, शादी के एक साल बाद ही सुनिधि और बॉबी का तलाक भी हो गया था.

सिंगिंग करियर

    बॉबी से अलग होने के बाद सुनिधि ने अपने म्यूजिक पर ध्यान दिया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई.

छलका दर्द

    वहीं अब 21 साल बाद सुनिधि ने पहली शादी को लेकर बात की है. सिंगर ने अपनी उस शादी को एक गलती का नाम दिया.

शादी को कहा गलती

    सुनिधि ने कहा, 'मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं. लेकिन मैं आज जो भी हूं उन गलतियों की वजह से ही हूं.'

विश्वास था

    सुनिधि के अनुसार जबतक वो अपनी पहली शादी में थीं उन्हें पता था कि वो गलत जगह है. लेकिन उन्हें यह भी विश्वास था कि वो जल्द ही इससे बाहर भी आ जाएंगी.

दूसरी शादी

    बता दें कि सुनिधि ने साल 2012 में अहमद खान से शादी की. ये दोनों अब एक बेटे के पेरेंट्स भी हैं.

View More Web Stories