18 की सुनिधि चौहान ने 32 साल के मुस्लिम लड़के से कर ली थी शादी
आवाज का जादू
सुनिधि चौहान म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं जिनकी आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाया.
Credit: insta/sunidhichauhan5
दिल टूटा
यूं तो सुनिधि अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं लेकिन एक वक्त था जब खुद उनका दिल बुरी तरह टूटा था.
Credit: insta/sunidhichauhan5
4 साल की सुनिधि
दिल्ली में 14 अगस्त 1983 को जन्मी सुनिधि ने महज 4 साल की उम्र से जगराते गाने शुरू कर दिए थे.
Credit: insta/sunidhichauhan5
दूरदर्शन का शो
इसके बाद साल 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' की ट्रॉफी सुनिधि अपने नाम कर गईं.
Credit: insta/sunidhichauhan5
बॉलीवुड डेब्यू
इसी साल सुनिधि ने फिल्म 'शस्त्र' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी की थी.
Credit: insta/sunidhichauhan5
पहली शादी
साल 2002 में, सुनिधि जब महज 18 साल की थीं, उन्होंने मुस्लिम धर्म के कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी.
Credit: insta/sunidhichauhan5
32 साल के पति
शादी के वक्त सुनिधि के पति बॉबी उनसे 14 साल बड़े यानी 32 साल के थे.
Credit: insta/sunidhichauhan5
सुनिधि का तलाक
हालांकि, सुनिधि की यह लव- स्टोरी ज्यादा लंबी टिक न सकी और एक साल बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया.
Credit: insta/sunidhichauhan5
दूसरी शादी
इसके बाद सुनिधि की जिंदगी में म्यूजिक कंपोजर हितेश ने एंट्री मारी और साल 2012 में इन दोनों की शादी हो गई.
Credit: insta/sunidhichauhan5
View More Web Stories