18 की सुनिधि चौहान ने 32 साल के मुस्लिम लड़के से कर ली थी शादी


आवाज का जादू

    सुनिधि चौहान म्यूजिक इंडस्ट्री का ऐसा नाम हैं जिनकी आवाज के जादू से कोई बच नहीं पाया.

Credit: insta/sunidhichauhan5

दिल टूटा

    यूं तो सुनिधि अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं लेकिन एक वक्त था जब खुद उनका दिल बुरी तरह टूटा था.

Credit: insta/sunidhichauhan5

4 साल की सुनिधि

    दिल्ली में 14 अगस्त 1983 को जन्मी सुनिधि ने महज 4 साल की उम्र से जगराते गाने शुरू कर दिए थे.

Credit: insta/sunidhichauhan5

दूरदर्शन का शो

    इसके बाद साल 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' की ट्रॉफी सुनिधि अपने नाम कर गईं.

Credit: insta/sunidhichauhan5

बॉलीवुड डेब्यू

    इसी साल सुनिधि ने फिल्म 'शस्त्र' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी की थी.

Credit: insta/sunidhichauhan5

पहली शादी

    साल 2002 में, सुनिधि जब महज 18 साल की थीं, उन्होंने मुस्लिम धर्म के कोरियोग्राफर बॉबी खान से शादी कर ली थी.

Credit: insta/sunidhichauhan5

32 साल के पति

    शादी के वक्त सुनिधि के पति बॉबी उनसे 14 साल बड़े यानी 32 साल के थे.

Credit: insta/sunidhichauhan5

सुनिधि का तलाक

    हालांकि, सुनिधि की यह लव- स्टोरी ज्यादा लंबी टिक न सकी और एक साल बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया.

Credit: insta/sunidhichauhan5

दूसरी शादी

    इसके बाद सुनिधि की जिंदगी में म्यूजिक कंपोजर हितेश ने एंट्री मारी और साल 2012 में इन दोनों की शादी हो गई.

Credit: insta/sunidhichauhan5

View More Web Stories