अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के रिसेप्शन में किन सेलेब्स की ड्रेस छाईं?


Babli Rautela
2024/12/12 14:36:22 IST

सुहाना खान

    सुहाना खान ने शादी में अर्पिता मेहता की गोल्डन टिशू साड़ी पहनी थी, जिसमें झिलमिलाते बॉर्डर और गोल्डन ब्रालेट टॉप था, जो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Credit: Instagram

सोभिता धुलिपाला

    सोभिता धुलिपाला हैदराबादी खड़ा दुपट्टे के साथ सुनहरे रंग के कस्टम कुर्ते में नजर आईं, जबकि नागा नीले रंग के सूट में शानदार दिख रहे थे.

Credit: Instagram

तापसी पन्नू

    तापसी पन्नू ने सुनहरे बॉर्डर वाली लाल रंग की रेशमी साड़ी पहनी थी. जिसे उन्होंने काले रंग के स्लीवलेस ब्लाउज और स्टेटमेंट झुमकों के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram

अगस्त्य नंदा और अभिषेक बच्चन

    अभिषेक बच्चन अपने भतीजे अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे, जो नेवी ब्लू सूट और सफेद टी-शर्ट में शानदार दिख रहे थे.

Credit: Instagram

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी शोरा के साथ पहुंचे, जो नेवी ब्लू सूट और गले में बेज रंग का दुपट्टा लपेटे हुए थे.

Credit: Instagram

वेदांग रैना

    वेदांग रैना सुनहरे बटनों से सजी आसमानी नीले रंग की बंद गला जैकेट में शानदार दिख रहे थे. बेज रंग की पैंट और काले रंग के सनग्लास के साथ हैंडसम दिख रहे थे.

Credit: Instagram
More Stories