बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो क्या करेंगी सुहाना खान?
शाहरुख की बेटी
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को भला कौन नहीं पहचानता. उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं.
Credit: insta/suhanakhan2
सुहाना का डेब्यू
सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं.
Credit: insta/suhanakhan2
सुहाना का किरदार
इस फिल्म में सुहाना, विरॉनिका के किरदार में नजर आने वाली हैं.
Credit: insta/suhanakhan2
'विरॉनिका जैसी नहीं हूं'
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सुहाना ने कहा कि वो रियल लाइफ में अपनी किरदार विरॉनिका जैसी बिल्कुल भी नहीं हैं.
Credit: insta/suhanakhan2
सुहाना का इंटरव्यू
सुहाना ने कहा, 'विरॉनिका ने पास उन लड़कों की लिस्ट है जो उसके प्यार में पागल हैं. लेकिन वो रियल लाइफ में अलग हैं.'
Credit: insta/suhanakhan2
बॉयफ्रेंड ने चीट किया तो..
सुहाना खान ने बताया कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया तो वो उन्हें छोड़ देंगी.
Credit: insta/suhanakhan2
वन वुमन मैन
सुहाना खान के अनुसार उन्हें वन वुमन मैन ही पसंद है और वो ऐसे शख्स के साथ ही रिलेशनसिप में रहना पसंद करेंगी.
Credit: insta/suhanakhan2
सुहाना का बॉयफ्रेंड
बता दें कि इन दिनों सुहाना और अगस्त्या नंदा के लिंक अप की खबरें सामने आ रही हैं.
Credit: insta/suhanakhan2
सुहाना की फिल्म
बात करें सुहाना के फिल्म की तो ये 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
Credit: insta/suhanakhan2
View More Web Stories