अनुपमा छोड़ अब बिग बॉस होस्ट करेंगे सुधांशु पांडे!
Priya Singh
2024/09/02 09:26:45 IST
सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.
Credit: Instagramवनराज का रोल अदा किया
एक्टर को अनुपमा सीरियल में वनराज के रोल को अदा करने के बाद से काफी फेम मिला.
Credit: Instagramअनुपमा सीरियल को छोड़ा
सुधांशु पांडे के फैंस तब हैरान हो गए जब उन्होंने कहा कि वो अनुपमा सीरियल को छोड़ चुके हैं.
Credit: Instagramबिग बॉस 18 में लेंगे हिस्सा?
हालांकि, सुधांशु के शो छोड़ने का कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन बहुत लोगों ने कहा कि एक्टर को बिग बॉस 18 से काफी मोटी रकम मिली है तो इसी कारण ने शो को अलविदा कहा है.
Credit: Instagramअफवाहों को बताया झूठ
हालांकि, एक्टर ने इन अफवाहों पर ताला मार दिया है और कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वो शो को होस्ट जरूर करेंगे लेकिन कंटेस्टेंट के रूप में कभी नहीं जाएंगे.
Credit: Instagramनए प्रोजेक्ट में देखने के लिए एक्साइटेड
हालांकि, सुधांशु के फैंस उन्हें किसी नए प्रोजेक्ट में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Credit: Instagramनहीं हुई रूपाली गांगुली से बहस
खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा था कि सुधांशु की रूपाली गांगुली से बहस हुई है लेकिन एक्टर ने इन बातों को बस अफवाह बताया.
Credit: Instagramराजन शाही को किया अनफॉलो
एक्टर के शो छोड़ने का कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन अनुपमा को छोड़ने के बाद सुधांशु ने निर्माता राजन शाही को अनफॉलो कर दिया.
Credit: Instagram