करण जौहर की इस फिल्म में साथ दिखने वाली थी श्रीदेवी- जान्हवी की जोड़ी
श्रीदेवी की फिल्में
'सदमा', 'चांदनी', 'जुदाई' और 'मॉम' जैसी सैकड़ों सुपरहिट हिंदी फिल्में देने वाली श्रीदेवी ने लोगों के दिलों पर राज किया है.
Credit: insta/jahnvikapoor
श्रीदेवी का निधन
वहीं, साल 2018 में श्रीदेवी के निधन ने सभी को हैरान कर दिया था.
Credit: insta/jahnvikapoor
जान्हवी का डेब्यू
श्रीदेवी की मौत के बाद उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' रिलीज हुई.
Credit: insta/jahnvikapoor
बोनी का खुलासा
हालांकि, बोनी कपूर ने अब इस बात का खुलासा किया है कि श्रीदेवी ने अपनी बिटिया की पहली फिल्म स्क्रीन पर देख ली थी.
Credit: insta/jahnvikapoor
जब वो जिंदा थीं..
एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया कि जब श्रीदेवी जिंदा थीं तब उन्होंने 'धड़क' की रश देखी थी.
Credit: insta/jahnvikapoor
मां-बेटी की जोड़ी
बोनी ने यह भी बताया कि अगर श्रीदेवी जिंदा होतीं तो आप उन्हें और जान्हवी को एकसाथ एक फिल्म में देख पाते.
Credit: insta/jahnvikapoor
करण की फिल्म
बोनी के अनुसार श्रीदेवी और जान्हवी, करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में साथ काम करने वाले थे.
Credit: insta/jahnvikapoor
बदला नाम
बता दें कि करण जौहर ने फिल्म 'कलंक' का पहले 'शिद्दत' नाम रखा गया था.
Credit: insta/jahnvikapoor
आलिया की जगह जान्हवी
इस फिल्म में जान्हवी को आलिया के रोल के लिए चुना गया था और श्रीदेवी को माधुरी दीक्षित के रोल के लिए.
Credit: insta/jahnvikapoor
View More Web Stories