ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार ये खास तोहफा देकर गई थी श्रीदेवी
Antima Pal
2025/03/31 20:03:07 IST
वीआईपी शादी में पहनकर पहुंची थी एक्ट्रेस
जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस ने एक वीआईपी शादी के दौरान यही तोहफा पहना था.
Credit: social mediaतस्वीरें हुई वायरल
जिसकी तस्वारें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Credit: social mediaपॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं.
Credit: social mediaशानदार हार किया गिफ्ट
सालों पहले श्रीदेवी ने ऐश्वर्या को एक शानदार हार दिया था.
Credit: social mediaअचानक हुई मौत ने फैंस को किया था शॉक्ड
साल 2018 में श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया था.
Credit: social mediaआखिरी बार 'मॉम' में आई थी नजर
एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 2017 में आई क्राइम ड्रामा 'मॉम' थी.
Credit: social mediaतमिल फिल्म से की थी शुरुआत
बता दें कि श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म में अभिनय किया था.
Credit: social mediaआज भी करते हैं फैंस याद
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनके फैन्स आज भी याद करते हैं.
Credit: social mediaऐश्वर्या राय की फोटोज हो रही वायरल
ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो एक्ट्रेस की हाल ही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Credit: social media