इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी हो सकती थीं अंधी!
Priya Singh
2023/09/08 20:43:10 IST
शानदार एक्टिंग
श्रीदेवी की फिल्म नगीना जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने काफी शानदार एक्टिंग की थी.
काफी लेंस बदले
श्रीदेवी ने इस फिल्म में एक से बढ़कर लेंस पहने हैं जो कि उनकी आंखों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे थे.
नागिन कैरेक्टर
जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिल्म नगीना में अपने नागिन वाले कैरेक्टर के लिए श्रीदेवी ने लेंस का इस्तेमाल किया था.
आंखों में दिक्कत
कहा जाता हैं कि इतने लेंस के उपयोग के कारण श्रीदेवी की आंखों में दिक्कत पैदा हो गई थी.
लेंस लगाने से किया मना
बताया इतना जाता हैं कि श्रीदेवी को डॉक्टर्स ने लेंस लगाने के लिए शख्त मना किया था.
आंखों की रोशनी चली जाती
अगर अभिनेत्री लेंस लगाना बंद नहीं करती तो उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती हैं.
नगिना की शूटिंग
फिल्म नगिना की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी आंखों में दवा भी डालती दिखाई दी है.
सुपरहिट फिल्म
यह फिल्म एक्ट्रेस की सुपरहिट रही और इसके लिए अदाकारा को अवॉर्ड भी मिला है.