श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की अधूरी प्रेम कहानी!
Priya Singh
2024/02/08 21:29:54 IST
श्रीदेवी
श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में न हो लेकिन उनकी कमी आज भी इंडस्ट्री को महसूस होती है.
श्रीदेवी की सुंदरता
श्रीदेवी की सुंदरता का हर कोई दीवाना था और हर तरफ इसकी चर्चा थी.
श्रीदेवी बोनी कपूर की शादी
श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले श्रीदेवी की मिथुन चक्रवर्ती से भी शादी हुई थी.
अफेयर की चर्चा
इन दोनों के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में थी.
मिथुन चक्रवर्ती ने किया खुलासा
खुद मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी की थी.
3 साल टिकी शादी
हालांकि, इनकी शादी केवल 3 साल टिकी इसके बाद साल 1988 को दोनों अलग हो गए थे.
मिथुन की पत्नी योगिता बाली
जब मिथुन की पत्नी योगिता बाली को दोनों की शादी की खबर पता चली तब वह सुसाइड करने जा रही थी.
पत्नी के पास वापस लौटे
इसी कारण मिथुन को श्रीदेवी को छोड़कर अपनी पत्नी और बच्चों के पास वापस लौटना पड़ा.