साउथ के सुपरस्टार, जिन्होंने राजनीति में की एंट्री
Om Pratap
2024/02/07 13:20:29 IST
थलपति विजय
साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने 2 फरवरी पॉलिटिक्स में एंट्री का ऐलान किया. थलपति विजय ने 'तमिलगा वेट्री कज़गम' नाम की अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की.
Credit: सोशल मीडियाएमजी रामचंद्रन उर्फ एमजीआर
एमजीआर प्रोड्यूसर और सफल पॉलिटिशियन भी रहे. 1977 में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें मक्कल थिलगम यानी लोगों का राजा की उपाधि मिली.
Credit: सोशल मीडियाजयललिता
जयललिता ने 1961 से 1980 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं. अपने गुरु एमजीआर के नक्शेकदम पर AIADMK में शामिल होने के बाद 1991 में तमिलनाडु की सबसे कम उम्र की CM बनीं.
Credit: सोशल मीडियाएनटी रामा राव उर्फ एनटीआर
1982 में TDP की स्थापना की. 1983 से 1995 तक आंध्र प्रदेश के तीन बार CM रहे. भारत सरकार ने उन्हें 1968 में पद्म श्री से सम्मानित किया.
Credit: सोशल मीडियामोहन बाबू
मोहन बाबू ने 1982 में राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. वे राज्यसभा सदस्य भी रहे. मोहन बाबू ने 500 से अधिक फीचर फिल्मों में एक्टिंग की है.
Credit: सोशल मीडियाचिरंजीवी
चिरंजीवी ने भी राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. 2008 में उन्होंने आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी बनाई. अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य किया.
Credit: सोशल मीडियाकमल हासन
2018 में, उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी, मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) की स्थापना की. उन्होंने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.
Credit: सोशल मीडियारजनीकांत
रजनीकांत ने भी 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में एंट्री की और रजनी मक्कल मंद्रम पार्टी बनाई, लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण इसे भंग कर दिया.
Credit: सोशल मीडियापवन कल्याण
पवन कल्याण ने जन सेना पार्टी बनाई है. उनकी फिल्म 'थोली प्रेमा' ने 1998 में तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.
Credit: सोशल मीडिया