पति एंटनी थत्तिल से इतनी अमीर हैं कीर्ति सुरेश
Priya Singh
2024/12/12 17:26:29 IST
कीर्ति सुरेश और एंटनी थत्तिल
कीर्ति सुरेश ने आज अपने ब्वॉयफ्रेंड एंटनी थत्तिल से शादी कर ली है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
Credit: Pinterest12 दिसंबर को शादी
कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को गोवा में एंटनी थत्तिल सेशादी की है. कीर्ति ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीरें साझा की हैं. लेकिन चलिए जानते हैं कि आखिर कीर्ति सुरेश और एंटनी की कमाई कितनी है.
Credit: Pinterestकीर्ति सुरेश की नेटवर्थ
अगर खबरों की मानें तो, कीर्ति सुरेश की साल 2023 में कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये थी. एक्ट्रेस सलाना 4 करोड़ रुपये के आसपास कमाती हैं और और इनकी मंथली इनकम 33 लाख रुपये है.
Credit: Pinterest इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
इसके अलावा कीर्ति सुरेश सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. अदाकारा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Credit: Pinterestबिजनेसमैन पति
वहीं कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थत्तिल की बात करें तो ये 12 करोड़ के मालिक हैं. एक्ट्रेस के पति एक बिजनेसमैन हैं.
Credit: Pinterest12 साल किया डेट
आपको बता दें कि कीर्ति सुरेश और एंटनी एक दूसरे को 12 साल से डेट कर रहे थे. कीर्ति जब हाई स्कूल में थीं तब वह एंटनी से मिली थीं.
Credit: Pinterest