'ट्रक ड्राइवर ने आइसक्रीम का लालच देकर किडनैप कर लिया था'


'बिग बॉस' में सौंदर्या

    'बिग बॉस' सीजन 16 फेम सौंदर्या शर्मा को भला कौन नहीं जानता.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

फिल्मों में सौंदर्या

    सौंदर्या ने फिल्मों में भी काम किया है. वो थैंक गॉड में कैमियो करती नजर आई थी.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

किडनैप हुईं

    लेकिन क्या आपको पता है एक बार एक्ट्रेस का किडनैप हो गया था.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

ट्रक ड्राइवर की हरकत

    सौंदर्या शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनका किडनैप हो गया था. एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें किडनैप कर लिया था.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

आइसक्रीम का लालच दिया

    सौंदर्या ने कहा, 'हमारे यहां एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स है. मैं उससे बाहर आ रही थी. वो ट्रक ड्राइवर डेली देखता था. उसने मुझे आइसक्रीम का लालच दिया और किडनैप कर लिया.'

Credit: insta/iamsoundaryasharma

चांस की बात

    सौंदर्या ने आगे बताया, 'ये चांस की बात है कि मेरे घरवालों ने पता लगा लिया. ये बहुत पैनिक वाली सिचुएशन थी.'

Credit: insta/iamsoundaryasharma

पेरेंट्स का व्यवहार

    सौंदर्या शर्मा के अनुसार इसी वजह से उनके पेरेंट्स ज्यादा प्रोटेक्टिव हो गए थे.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

वेब सीरीज

    एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है. वो 'रक्तांचल 2', 'कंट्री माफिया' और 'कर्म युद्ध' में नजर आई थीं.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

म्यूजिक वीडियोज

    सौंदर्या ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. 'मस्त बरसात', 'बड़े दिन से', 'खूबसूरत' जैसे म्यूजिक वीडियोज का वो हिस्सा रहीं.

Credit: insta/iamsoundaryasharma

View More Web Stories