इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लिए उतारे कपड़े, न्यूड सीन से मचाई सनसनी
Antima Pal
2025/05/22 18:32:50 IST
आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं एक्ट्रेस
अभिनेत्री सोनम खान आज भी कई लोगों के दिलों में बसी हैं.
Credit: social mediaअसली नाम था बख्तावर खान
सोनम खान का असली नाम बख्तावर खान था.
Credit: Social Mediaयश चोपड़ा ने बदला नाम
लेकिन मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर ‘सोनम’ रखा था.
Credit: social mediaबेबाक अंदाज से खींचा सबका ध्यान
अपनी खूबसूरती और बेबाक अंदाज से सोनम खान ने सबका ध्यान खींच लिया.
Credit: social mediaफिल्म ‘सम्राट’ से की करियर की शुरुआत
सोनम ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में तेलुगु फिल्म ‘सम्राट’ से की थी.
Credit: social mediaइस फिल्म से बनीं स्टार
1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ ने सोनम को स्टार बना दिया.
Credit: Social Mediaगाने से हो गई मशहूर
इस फिल्म का गाना ‘ओए ओए... तिरछी टोपी वाले’ आज भी लोगों की जुबान पर है.
Credit: Social Mediaन्यूड सीन ने मचाया था तहलका
इसके बाद ‘मिट्टी और सोना’ में उनके एक मिनट के न्यूड सीन ने खूब चर्चा बटोरी.
Credit: Social Mediaचॉकलेट्स लेकर मानी थीं एक्ट्रेस
इस सीन के लिए उन्हें चॉकलेट्स का लालच देकर मनाया गया था, क्योंकि उस वक्त वह केवल 14-15 साल की थीं.
Credit: Social Media