ऐसा है सोनम कपूर का ससुराल


पहला बर्थडे

    सोनम ने हाल ही में अपने बेबी बॉय का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Credit: @sonamkapoorInstaId

ससुराल के अंदर की झलक

    वायु के पहले जन्मदिन पर सोनम ने अपने ससुराल के अंदर की झलक शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Credit: @sonamkapoorInstaId

पारिवारिक तस्वीर

    एक पारिवारिक तस्वीर में सोनम के पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर आनंद के परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए थीं.

Credit: @sonamkapoorInstaId

सोनम और आनंद

    इस तस्वीर में सोनम और आनंद के माता-पिता नजर आ रहे हैं.

Credit: @sonamkapoorInstaId

अंदर की तस्वीर

    सोनम ने अपने फैंस को अपने घर के अंदर की तस्वीरों से भी रूबरू कराया.

Credit: @sonamkapoorInstaId

रंगीन टेबल

    इस तस्वीर में आप रंगीन टेबल की सेटिंग देख सकते हैं.

Credit: @sonamkapoorInstaId

मंदिर

    सोनम के घर का मंदिर भी काफी खूबसूरत है, जो इस फोटो में साफ नजर आ रहा है.

Credit: @sonamkapoorInstaId

लाइफ अपडेट

    सोनम अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Credit: @sonamkapoorInstaId

बेसब्री से इंतजार

    सोनम के फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Credit: @sonamkapoorInstaId

View More Web Stories