..तो 'छोटा भीम' की आवाज इसने किया डब
छोटा भीम
छोटा भीम तो आपने देखा ही होगा जो हर एक बच्चे का फेवरेट कार्टून है. इसे हर कोई देखना पसंद करता है.
साल 2008
यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था और जब से इसकी शुरुआत हुई है तब से ही इसे काफी पसंद किया जाता है.
कनेक्ट कर पाते हैं
शो में हर एक कैरेक्टर को काफी पसंद किया जाता है और हर एक कैरेक्टर से लोग कनेक्ट भी कर पाते है.
मुमकिन प्रयास
शो में भीम जो कि मुख्य रोल में है वह ढोलकपुर में रहता है और अपने गांव की रक्षा करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता है.
ढोलकपुर
जब भी ढोलकपुर में कोई मुसीबत होती है तो भीम ही सबकी रक्षा करता है.
ढोलू-भोलू
भीम के साथ उसके दोस्त चुटकी, राजू, कालिया और ढोलू-भोलू है जो कि भीम की इसमें रक्षा करते हैं.
मौसी के लड्डू
शो में जब भी भीम लड़ाई करता है और वह टुनटुन मौसी के लड्डू खा ले उसके बाद उसके काफी ताकत आ जाती हैं.
टुनटुन मौसी
टुनटुन मौसी जो कि चुटकी की मां है वह काफी अच्छे और टेस्टी लड्डू बनाती है और उनके लड्डू भीम के फेवरेट हैं.
ग्रीनगोल्ड एनिमेश
शो का निर्माण करने वाली कंपनी का नाम ग्रीनगोल्ड एनिमेशन है जिसने इस कार्टून का निर्माण किया है. इस शो के हर कैरेक्टर को आवाज देने वाली वॉइस आर्टिस्ट का नाम सोनल कौशल है.
View More Web Stories