कैसे रातों रात चमकी शोभिता धुलिपाला की किस्मत?


हिट हैं शोभिता

    शोभिता धुलिपाला इन दिनों बी-टाउन की हॉट एंड हैपेनिंग टॉपिक हैं. उनकी फिल्में और वेब सीरीज बैक-टू-बैक हिट हो रही हैं.

Credit: insta/sobhitad

एक्ट्रेस ही बनना था

    आंध्र प्रदेश में जन्मी शोभिता को हमेशा से एक्ट्रेस ही बनना था, यही कारण था कि वह पढ़ाई पूरी कर मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.

Credit: insta/sobhitad

'मिस अर्थ'

    साल 2013 में शोभिता ने 'मिस अर्थ प्रतियोगिता' में हिस्सा लिया था. हालांकि, तब किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह जीत नहीं पाईं.

Credit: insta/sobhitad

बड़ा मौका

    इसके बावजूद मॉडलिंग करते हुए शोभिता, दीपिका और लीजा की तरह ही किंगफिशर कैलेंडर गर्ल का हिस्सा बनीं.

Credit: insta/sobhitad

डेब्यू फिल्म

    साल 2017 में शोभिता को अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' के साथ डेब्यू करने का मौका मिला.

Credit: insta/sobhitad

पहला वेब शो

    इसके बाद साल 2019 में शोभिता को वेब शो 'मेड इन हेवन' में काम करने का मौका मिला. इस शो ने रातों रात उनकी किस्मत बदल दी.

Credit: insta/sobhitad

चमकी किस्मत

    वेब शो 'मेड इन हेवन' ने शोभिता के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खोल दिए.

Credit: insta/sobhitad

शोभिता की फिल्में

    वेब शोज के अलावा शोभिता 'कालाकंदी' और 'शेफ' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Credit: insta/sobhitad

ऐश्वर्या के साथ काम

    शोभिता, साउथ की जानी-मानी फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' का हिस्सा भी रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं.

Credit: insta/sobhitad

View More Web Stories