'लोग कहते थे मेरी काली जुबान है..' छलका स्मृति ईरानी का दर्द
टीवी क्वीन
स्मृति ईरानी आज भले ही शोबिज से दूर हैं लेकिन एक वक्त पर उन्हें टीवी की क्वीन कहा जाता था.
Credit: insta/smritiiraniofficia
स्मृति की पहचान
स्मृति को टीवी शो 'क्योकिं सास भी कभी बहू थी' से इंडस्ट्री में पहचान मिली है.
Credit: insta/smritiiraniofficia
स्मृति की शादी
स्मृति ईरानी ने साल 2001 में पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी कर ली थी.
Credit: insta/smritiiraniofficia
स्मृति के बच्चे
शादी के बाद स्मृति दो बच्चे (जोहर-बेटा और जोईश- बेटी) की मां बनीं.
Credit: insta/smritiiraniofficia
स्मृति का शो
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में स्मृति ने बताया है कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम अधिकारी का शो 'कुछ दिल से' होस्ट कर रही थीं.
Credit: insta/smritiiraniofficia
प्रेग्नेंट स्मृति
स्मृति ने बताया कि इस शो में प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में भी बिना छुट्टी लिए काम करती रही लेकिन एक दिन मुझे अचानक से निकाल दिया गया.
Credit: insta/smritiiraniofficia
शो की स्क्रिप्ट
स्मृति ने इंटरव्यू में कहा कि वह शो के मेकर्स को यह बोलकर आई थीं कि शो की स्क्रिप्ट वो लिखती हैं इसलिए यह नंबर 1 पर है.
Credit: insta/smritiiraniofficia
स्मृति की बात
स्मृति ने आगे यह भी कहा था कि उनके जाने के बाद यह शो नहीं चलेगा.
Credit: insta/smritiiraniofficia
काली जुबान
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब उनके हटते ही शो बंद हुआ तो लोग उन्हें काली जुबान कहने लगे थे.
Credit: insta/smritiiraniofficia
View More Web Stories