14 साल के करियर में ये धांसू फिल्में दे चुकें हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा


Babli Rautela
16 Jan 2026

शेरशाह (2021)

    कैप्टन विक्रम बत्रा के रियल लाइफ हीरोइक रोल में सिद्धार्थ की भावुक और बहादुर परफॉर्मेंस, Kargil War की दिल छू लेने वाली कहानी.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)

    सिद्धार्थ का धमाकेदार डेब्यू जहां उन्होंने मिडिल क्लास लड़के अभिमन्यु का रोल निभाकर कॉलेज कॉम्पिटिशन और रोमांस का मजा दिया.

एक विलेन (2014)

    बेरहम हिटमैन गुरु दिवेकर के डार्क और इंटेंस रोल में सिद्धार्थ की जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ट्रांसफॉर्मेशन.

हंसी तो फंसी (2014)

    संघर्षरत बिजनेसमैन निखिल का मजेदार और रोमांटिक रोल, जहां सिद्धार्थ की केमिस्ट्री और कॉमेडी टाइमिंग ने सबका दिल जीता.

कपूर एंड सन्स (2016)

    फैमिली ड्रामा में लेखक अर्जुन का इमोशनल रोल, जहां सिद्धार्थ ने ब्रदर्स और फैमिली बॉन्ड्स की गहराई दिखाई.

अय्यारी (2018)

    मेजर जय बख्शी के रूप में सिद्धार्थ का पैट्रियॉटिक एक्शन रोल, जहां वो करप्शन के खिलाफ लड़ते हैं.

योद्धा (2024)

    योद्धा टास्क फोर्स के सैनिक अरुण कट्याल का हाई-ऑक्टेन एक्शन रोल, हाईजैक और रेस्क्यू ऑपरेशन से भरपूर थ्रिलर.

More Stories