साड़ी पहन पूरा 'यूपी-बिहार' लूट लेती हैं शिल्पा शेट्टी, इन स्टेटमेंट लुक्स से लें इंस्पिरेशन
ग्लैम गर्ल
बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल और ठुमका क्वीन शिल्पा शेट्टी के फैशन सेंस से हर कोई वाकिफ है.
Credit: insta/theshilpashetty
लुक्स के चर्चे
सोशल मीडिया पर भी शिल्पा शेट्टी की एक्टिंग से ज्यादा उनके ब्रेथटेकिंग लुक्स के चर्चे होते हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
48 की शिल्पा
48 की उम्र में भी शिल्पा ने अपने फीगर का भरपूर ध्यान रखा है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस और फैशन को लेकर हमेशा ही अलर्ट रहती हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
शानदार कलेक्शन
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शिल्पा शेट्टी की खूबसूरत साड़ियों का शानदार कलेक्शन, जिनसे आप भी ले सकते हैं इंस्परेशन.
Credit: insta/theshilpashetty
सिंपल साड़ी
शिल्पा शेट्टी ज्यादा डिजाइन वाली साड़ियां पसंद नहीं करती हैं. उन्हें हल्की और सिंपल साड़ियों को ही स्टेटमेंट लुक देने का शौक है.
Credit: insta/theshilpashetty
फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल प्रिंट की साड़ी शिल्पा पर खुब जचती है. एक्ट्रेस ने यहां भी इसी लुक को फॉल करते हुए ट्यूब ब्लाउज के साथ इसे कैरी किया है.
Credit: insta/theshilpashetty
फ्रिज साड़ी
फ्रिज साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसे में शिल्पा इस ट्रेंड से पीछे कैसे रह सकती थीं.
Credit: insta/theshilpashetty
ब्लैक एंड वाइट
ब्लैक एंड वाइट प्रिंट की साड़ी पहनना अपने आप में एक चैलेंज है, लेकिन शिल्पा ने इसे भी अपने स्टाइल में काफी खूबसूरत बना दिया है.
Credit: insta/theshilpashetty
रेड लुक
यूं तो लाल साड़ी हर लड़की पर जचती है लेकिन अगर ये साड़ी शिल्पा पहनें तो क्या ही कहना. इस तस्वीर को ही ले लीजिए. इसमे एक्ट्रेस क्या कमाल लग रही हैं.
Credit: insta/theshilpashetty
View More Web Stories