हाय अल्लाह! पाकिस्तानी लड़की को Kiss, मुसीबत में पड़े थे शिल्पा शेट्टी के पति
Srishti Srivastava
2023/10/23 22:06:55 IST
पुराना इंटरव्यू
इसी बीच राज का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने डेटिंग के मजेदार किस्से सुनाए हैं.
17 साल के राज
राज कुंद्रा ने बताया था कि जब वो स्कूल में थे तो एक लड़की से उन्हें प्यार हो गया था. हालांकि, तब राज की उम्र महज 17 साल थी.
पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड
राज के मुताबिक, वो लड़की उनकी पहली गर्लफ्रेंड थी. लेकिन वो पाकिस्तानी थी.
पहली डेट
राज कुंद्रा जब पहली बार उसके साथ डेट पर गए तो बवाल मच गया था और वो पकड़े गए थे.
स्कूल से निकाला
तब राज के पापा ने उन्हें उस स्कूल से निकालने का फैसला लिया और उनका एडमिशन किसी दूसरे स्कूल में करवा दिया.
पहला Kiss
राज ने इसी से साथ यह भी बताया कि उन्होंने अपना पहला Kiss भी उसी पाकिस्तानी लड़की को किया था.
पहला घर
राज कुंद्रा लंदन में पले- बढ़े हैं. उन्होंने अपना पहला घर भी लंदन में ही खरीदा था.
राज की पढ़ाई
राज ने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने पिता की मदद से अपना बिजनेस शुरू किया था.