Shatrughan Sinha: शादी के बाद किस एक्ट्रेस के साथ ‘बिहारी बाबू’ का चला अफेयर?
Babli Rautela
2024/12/09 03:55:49 IST
शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फिल्मी करियर के साथ इनके लव अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है, इन सितारों में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है.
Credit: Social Mediaरीना रॉय के साथ जुड़ा नाम
शत्रुघ्न सिन्हा का नाम रीना रॉय के साथ जुड़ा, जो उनकी शादी के बाद भी चर्चा में रहा.
Credit: Social Mediaशत्रुघ्न और रीना
शत्रुघ्न और रीना का रिश्ता 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स में से एक था.
Credit: Social Mediaपाकिस्तानी क्रिकेटर से रचाई शादी
उनका यह रिश्ता करीब 7-8 साल तक चला, लेकिन बाद में रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर ली
Credit: Social Mediaसब जानती थीं पूनम सिन्हा
शत्रुघ्न की पत्नी पूनम सिन्हा उनके इस रिश्ते के बारे में जानती थीं और उन्होंने इसे समय दिया.
Credit: Social Mediaकभी छोड़कर नहीं जाएंगे
पूनम को विश्वास था कि शत्रुघ्न कभी उन्हें छोड़कर रीना के साथ नहीं जाएंगे, और ऐसा ही हुआ.
Credit: Social Mediaशादी के बाद भी थी रीना के लिए फीलिंग्स
कपिल शर्मा के शो में शत्रुघ्न ने माना कि शादी के बाद भी रीना के लिए उनकी फीलिंग्स खत्म नहीं हुई थीं.
Credit: Social Mediaरीना और शत्रुघ्न की फिल्में
रीना और शत्रुघ्न ने ‘कालीचरण’, ‘नसीब’, और ‘जानी दुश्मन’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया.
Credit: Social Mediaशत्रुघ्न सिन्हा का परिवार
आज शत्रुघ्न सिन्हा का फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ दोनों ही बॉलीवुड के यादगार हैं.
Credit: Social Media