
इन स्टार्स ने प्यार की खातिर धर्म बदलकर रचाई शादी
Antima Pal
2025/03/19 21:22:22 IST

आयशा ने फरहान के लिए बदला था धर्म
आयशा टाकिया ने फरहान आज़मी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया.
Credit: social media
शर्मिला को हुआ था मंसूर से प्यार
शर्मिला टैगोर को क्रिकेटर मंसूर अली खान से प्यार हो गया था.
Credit: social media
काफी समय तक किया एक-दूसरे को डेट
दोनों ने कई सालों तक डेटिंग की और शादी करने का फैसला किया.
Credit: social mediaप्यार की खातिर बदला था धर्म
शर्मिला ने मंसूर से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था.
Credit: social mediaसैफ के लिए अमृता भी तोड़ चुकी धर्म की दीवार
अमृता ने सैफ से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था, हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए.
Credit: social mediaहेमा के प्यार में दीवाने हुए थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था.
Credit: social mediaशादी करने के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म
धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे, इसलिए उन्होंने अपनी ड्रीम गर्ल से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था.
Credit: social mediaसिंगर भी कर चुके धर्म परिवर्तन
ए.आर. रहमान ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था.
Credit: social media