सास के डर से शर्मिला ने किया था ये काम
Priya Singh
2024/11/25 21:24:33 IST
शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं.
Credit: Pinterestबेहतरीन अदाकारा
शर्मिला टैगोर 80-90 दशक की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं.
Credit: Pinterestबिकिनी वाले होर्डिंग हटाने पड़े थे
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद में शर्मिला टैगोर को सास के डर से बिकिनी वाले होर्डिंग हटाने पड़े थे.
Credit: Pinterest फिल्मफेयर मैग्जीन कवर
शर्मिला ने फिल्मफेयर मैग्जीन कवर के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया था और इस फोटो की होर्डिंग हर जगह लगी थी.
Credit: Pinterestइस कारण हटाए
इसी वक्त मंसूर की मां शर्मिला से मिलने आने वाली थीं. शर्मिला को इस बात का डर था कि उनकी होने वाली सास ने ये होर्डिंग देखी तो कहीं रिश्ता न तोड़ दें.
Credit: Pinterest प्रोड्यूसर से की थी विनती
परेशान होने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर से शर्मिला ने सारे पोस्टर हटाने को कहा था.
Credit: Pinterest