शाहरुख को मारना तो दूर, टच करने से पहले ढेर हो जाएगा दुश्मन?
Babli Rautela
2024/11/08 13:41:51 IST
शाहरुख को मिली धमकी
सलमान के बाद अब शाहरुख को धमकी मिली है.
Credit: Pinterestदूसरी बार मिली धमकी
किंग खान को ये दूसरी बार धमकी मिली है, इससे पहले उन्हें पठान और जवान के दौरान भी धमकी मिली थी.
Credit: Pinterest'जवान' और 'पठान'
किंग खान को अपनी फिल्म 'जवान' और 'पठान' की सक्सेस के बाद भी जान से मारने की धमकी मिली थी.
Credit: PinterestY+ सिक्योरिटी
शाहरुख की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी.
Credit: Pinterest6 पुलिस कमांडो और 5 पुलिसकर्मी
शाहरुख की Y+ सिक्योरिटी में 6 पुलिस कमांडो और 5 पुलिसकर्मी हथियारों के साथ हर समय मौजूद रहते हैं.
Credit: PinterestY+ सिक्योरिटी में हथियार
Y+ सिक्योरिटी में तैनात कमांडो के पास MP-5 मशीन गन, AK-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल मौजूद रहती है.
Credit: Pinterestजान का खतरा
Y+ सिक्योरिटी, Z+ सुरक्षा से नीचे की सुरक्षा होती है. जब किसी की जान को खतरा होता है तब ये मिलती है.
Credit: Pinterestपर्सनल बॉडीगार्ड रहते हैं साथ
किंग खान के पास Y+ सिक्योरिटी के साथ-साथ अपने पर्सनल बॉडीगार्ड भी हैं, जो हर समय उनके साथ रहते हैं.
Credit: Pinterest