आखिर क्यों कभी मां नहीं बन सकती हॉलीवुड सिंगर-एक्टर सेलेना गोमेज
Priya Singh
2024/09/10 11:39:23 IST
सेलेना गोमेज
अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमेन सेलेना गोमेज वो नाम हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.
Credit: Instagramएक्ट्रेस ने किया खुलासा
इसके साथ एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि आखिर वो क्यों मां नहीं बन सकती हैं.
Credit: Instagramचौंकाने वाला खुलासा
एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगी.
Credit: Instagramसरोगेसी से बनेंगी मां?
इसलिए उन्होंने कहा कि वो या तो सरोगेसी से मां बनेंगी या फिर किसी अनाथ बच्चे को गोद लेंगी
Credit: Instagram अपना बच्चा नहीं पैदा कर सकती सेलेना
सेलेना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपना बच्चा नहीं पैदा कर सकती हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया तो ये उनकी और उनके बच्चे दोनों के लिए खतरा है.
Credit: Instagramइस कारण नहीं बन सकती मां
एक्ट्रेस ने बताया कि उनमें कई ऐसी कमियां है जिस कारण वो मां नहीं बन सकती हैं.
Credit: Instagramसदमें में चली गई थीं सेलेना
अभिनेत्री ने आगे यह भी कहा कि जब उन्हें इस बात का पता चला था तो वह सदमें में चली गई थीं.
Credit: Instagram'ल्यूपस' (Lupus) नाम की बीमारी
सेलेना काफी समय से 'ल्यूपस' (Lupus) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिस कारण इनको ये सब नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Credit: Instagram