कैसे हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं सीमा हैदर?


Antima Pal
2025/01/22 22:40:38 IST

वायरल हुई थी सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी

    भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी वायरल हुई थी.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है सीमा

    इसके बाद से ही सीमा हैदर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है.

Credit: social media

फैंस से जुड़ी रहती है सीमा

    सीमा अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती है.

Credit: social media

यू्टयूब से लाखों कमाती हैं सीमा

    बता दें कि सीमा हैदर यूट्यूब के जरिए लाखों की कमाई करती है.

Credit: social media

यूट्यूब पर सीमा के हैं कई चैनल

    सीमा हैदर के नाम से यूट्यूब पर कई चैनल हैं.

Credit: social media

डेली व्लॉग्स शेयर करती हैं सीमा

    सीमा के ऑफिशियल चैनल पर उनके डेली व्लॉग्स शेयर होते हैं.

Credit: social media

4 यूट्यूब चैनल मैनेज करती हैं सीमा

    बता देंकि सीमा हैदर 4 यूट्यूब चैनल मैनेज करती हैं.

Credit: social media

1 से 1.5 लाख कमाती हैं सीमा

    इन चैनलों से हर महीने सीमा हैदर करीब 1 से 1.5 लाख रुपये महीना कमाती हैं.

Credit: social media

इतनी हुई थी पहली कमाई

    सीमा के अनुसार यूट्यूब से उन्होंने पहली कमाई 45 हजार रुपये उठाई थी.

Credit: social media
More Stories