..तो अपने बच्चों का ये नाम रखेंगी सारा अली खान


2023/11/13 17:56:59 IST

पर्सनल लाइफ

    सारा को अक्सर अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए देखा गया है.

Credit: ________________________

शहनाज गिल का चैट शो

    सारा अभी हाल ही में शहनाज गिल के चैट शो में पहुंची थी जहां उन्होंने अपने बच्चों से जुड़े सवाल पर उत्तर दिया.

Credit: ________________________

बेटे का नाम

    अभिनेत्री से शहनाज ने पूछा कि आप अपने बेटे का क्या नाम रखेंगी.

Credit: ________________________

बेटी का नाम

    इस पर सारा ने तुरंत बताया कि वह अपने अपनी बेटी का नाम कुत्सिया रखेंगी.

Credit: ________________________

शहनाज गिल

    इसको सुनते ही शहनाज गिल ने सारा से पूछा कि क्या.. ये कैसा नाम है.

Credit: ________________________

कौन सा नाम सारा को है पसंद

    सारा ने कहा उन्हें ये नाम अच्छा लगता है इसलिए उन्होंने ये नाम सोचा है.

Credit: ________________________

लड़के का नाम

    वहीं जब शहनाज ने लड़के का नाम पूछा तो वह तुरंत बोली- हिम्मत.

Credit: ________________________

सरनेम क्या रखेंगी

    इसके बाद शहनाज ने सारा से उनके सरनेम को लेकर भी सवाल किया जिस पर वह बोलीं कि ये तो सोचा नहीं अभी.

Credit: ________________________

View More Web Stories