किससे इश्क लड़ा रही हैं संजय कपूर की बेटी शनाया? हुआ खुलासा


Antima Pal
2025/03/29 19:10:01 IST

फैंस लुटाते हैं हर पोस्ट पर प्यार

    शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Credit: social media

लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं शनाया

    इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.

Credit: social media

किसके प्यार में हैं एक्ट्रेस?

    चलिए जानते हैं कि शनाया किसे डेट कर रही हैं.

Credit: social media

बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस

    शनाया कपूर गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं.

Credit: social media

डेब्यू करने जा रहीं शनाया

    हाल ही में शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की है.

Credit: social media

करण के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

    शनाया के इस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया और लिखा कि 'सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है.'

Credit: social media

फैंस ने लगाया कयास

    करण के इस कमेंट के बाद से ही फैंस दोनों के साथ होने का कयास लगा रहे हैं.

Credit: social media

गोल्ड का बिजनेस करते हैं करण

    बता दें कि करण और शनाया कॉलेज में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं और करण अपने पापा के साथ गोल्ड का बिजनेस करते हैं.

Credit: social media
More Stories