किससे इश्क लड़ा रही हैं संजय कपूर की बेटी शनाया? हुआ खुलासा
Antima Pal
2025/03/29 19:10:01 IST
फैंस लुटाते हैं हर पोस्ट पर प्यार
शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Credit: social mediaलव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं शनाया
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: social mediaकिसके प्यार में हैं एक्ट्रेस?
चलिए जानते हैं कि शनाया किसे डेट कर रही हैं.
Credit: social mediaबिजनेसमैन को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस
शनाया कपूर गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं.
Credit: social mediaडेब्यू करने जा रहीं शनाया
हाल ही में शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की है.
Credit: social mediaकरण के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान
शनाया के इस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया और लिखा कि 'सालों से जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है.'
Credit: social mediaफैंस ने लगाया कयास
करण के इस कमेंट के बाद से ही फैंस दोनों के साथ होने का कयास लगा रहे हैं.
Credit: social mediaगोल्ड का बिजनेस करते हैं करण
बता दें कि करण और शनाया कॉलेज में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं और करण अपने पापा के साथ गोल्ड का बिजनेस करते हैं.
Credit: social media