छोटे बालों में कहर ढाती हैं सामंथा प्रभु


फिल्मों से दूर

    सामंथा रुथ प्रभु जो कि इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए है. एक्ट्रेस को 'मायोसाइटिस' नामक बीमारी है जिसके इलाज में अभिनेत्री बिजी चल रही है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

एक्टिंग का परचम लहरा चुकीं

    एक्ट्रेस साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक्टिंग का परचम लहरा चुकी हैं. हर कोई अदाकारा की एक्टिंग को पसंद करता है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

पर्सनल लाइफ

    सामंथा अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

'मायोसाइटिस' नामक बीमारी

    सामंथा 'मायोसाइटिस' नामक बीमारी से जूझ रही थी जिसका काफी समय से इलाज चला. अब एक्ट्रेस ने इस बीमारी को मात देकर अपनी सिंपल लाइफ में वापस आ गई है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

बालों को छोटा कराया

    इस दौरान एक्ट्रेस के लुक में भी काफी बदलाव आया है. सामंथा ने अब अपने बालों को छोटे करा लिए हैं.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

लुक में बदलाव

    इससे पहले एक्ट्रेस के बाल बड़े थे जिसमें वह बला की खूबसूरत दिखती थी. हालांकि, एक्ट्रेस अभी भी काफी सुंदर लगती है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

लुक के दीवाने

    सामंथा को पसंद करने वालों की संख्या कम नहीं है, हर कोई इनके लुक और डांस का दीवाना है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

सोशल मीडिया पर एक्टिव

    सामंथा प्रभु भी अपने फैंस के साथ अक्सर जुड़ाव रखती है और समय-समय पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ना कुछ अपडेट करती रहती है.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

सिटाडेल की शूटिंग

    सामंथा अभी हाल ही में सिटाडेल की शूटिंग में बिजी थी, जिसकी शूटिंग खत्म कर अदाकारा ने ब्रेक लिया.

Credit: insta/samantharuthprabhuoffl

View More Web Stories