सलमान खान को है ये अजीबोगरीब आदत


सल्लू भाई

    बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान के फैंस

    सलमान खान के फैंस इस कदर उनके दीवाने हैं कि उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

अजीबोगरीब आदत

    बेहद कम लोग है जो सलमान खान की एक अजीबोगरीब आदत से वाकीफ हैं. इस आदत ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान के शौक

    दरअसल, सलमान खान को साबुन जमा करना करने का बेहद शौक है.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान का कलेक्शन

    सलमान, दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से हर तरह का साबुन इकट्ठा करते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

डिजाइनर साबुन

    सलमान के इस कलेक्शन में हाथों से बनाई गई साबुन, डिजाइनर साबुन और हर्बल साबुन शामिल है.

Credit: insta/beingsalmankhan

नैचुरल साबुन

    सल्लू भाई को फ्रूट और वेजीटेबल्स से बने हुए नैचुरल साबुन खूब पसंद आते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

परफ्यूम्स का शौक

    साबून के अलावा सलमान खान, परफ्यूम्स के शौकीन हैं. एक्ट्रेस जैकलीन ने एक इंटरव्यू में उन्हें बेस्ट स्मेलिंग पर्सन भी कहा था.

Credit: insta/beingsalmankhan

खुशबुओं का कलेक्शन

    सलमान के पास अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग खुशबुओं का कलेक्शन है. वो जहां भी जाते हैं कोई न कोई नया परफ्यूम जरूर उठा लाते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

View More Web Stories