जूही चावला से शादी करने वाले थे सलमान, जानें फिर क्यों टूटा रिश्ता?
सलमान की शादी
सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहते हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर एक्टर शादी कब करेंगे.
जूही से शादी
बेहद कम लोग जानते हैं कि सलमान खान, एक्ट्रेस जूही चावला से शादी करना चाहते थे.
सलमान ने कबूला
सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का जिक्र किया था.
जूही के घर गया रिश्ता
सलमान ने बताया कि वो जूही के पिता के पास गए थे और कहा था कि क्या वो अपनी बेटी की शादी मुझसे करवाएंगे?
रिजेक्ट हुए सलमान
सलमान खान के अनुसार जूही चावला के पिता ने इस शादी के लिए साफ इनकार कर दिया था.
12 किलो वजन
सलमान के आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर जूही के पिता को और क्या चाहिए था. एक्टर के अनुसार शायद वो 12 किलो वजन बढ़ा लेते तो बात बन जाती.
फैंस का इंतजार
इस किस्से के बाद सलमान ने कई बार शादी करने की कोशिश की लेकिन बात कहीं न कहीं जाकर अटक ही जाती थी. आज भी फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
जूही की शादी
वहीं, जूही चावला ने भले ही सलमान से शादी नहीं की लेकिन साल 1995 में वो शादी के बंधन में बंध चुकी थीं.
जूही के बच्चे
जूही ने फेमस बिजनेसमैन जय मेहता संग सात फेरे लिए थे. आज जूही के दो बच्चे, जान्हवी और अर्जुन हैं.
View More Web Stories