7 बार टूट चुका है सलमान खान का लकी ब्रेसलेट? जानें कीमत


भाईजान

    बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है.

Credit: insta/beingsalmankhan

फैन फॉलोइंग

    सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनके फैंस उनसे जुड़ी हर चीज नोटिस करते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

फैंस के सवाल

    फैंस अक्सर ये सवाल करते हैं कि सलमान खान हर चीज बदल कर पहनते हैं लेकिन उनकी कलाई में एक ब्रेसलेट सालों से वैसा ही है.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान का ब्रेसलेट

    शायद आपने भी नोटिस किया होगा कि सलमान हमेशा ही अपने हाथों में एक ब्रेसलेट पहने रहते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट

    ब्लू स्टोन वाले सलमान खान के इस लकी ब्रेसलेट का नाम फिरोजा स्टोन ब्रेसलेट है.

Credit: insta/beingsalmankhan

रक्षक है ब्रेसलेट

    सलमान खान के लिए ये ब्रेसलेट किसी रक्षक की तरह है और इसे वो खुद से कभी अलग नहीं करते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

किसने दिया?

    सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ये ब्रेसलेट पिता सलीम खान ने दिया है.

Credit: insta/beingsalmankhan

7 बार टूटा

    सलमान ने बताया कि जब भी उनपर कोई बुरी नजर पड़ती है तो सबसे पहले वो इसपर टकराती है और यही कारण है कि इसका स्टोन 7 बार टूट चुका है.

Credit: insta/beingsalmankhan

जानें कीमत

    सलमान खान के ब्रेसलेट में मौजूद फिरोजा पत्थर की कीमत 80 हजार से ज्यादा है.

Credit: insta/beingsalmankhan

View More Web Stories