भांजी अलीजेह पर सलमान खान ने लुटाया प्यार
सलमान खान
सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर कुछ न कुछ शेयर करते रहते है.
प्यारा सा पोस्ट
भाईजान ने इंस्टाग्राम पर अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री के लिए प्यारा सा पोस्ट लिखा है.
फोटो की शेयर
एक्टर ने एक खूबसूरत फोटो साझा करते हुए लिखा है-मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना.
खुश रहने की सलाह
दबंग ने आगे लिखा हमेशा याद रखो, जिंदगी में सीधे जाओ और राइट मुड़ो. सिर्फ खुद से ही कम्पीट करो.
फिटनेस का भी ज्ञान
सलमान ने भांजी को फिटनेस का भी ज्ञान दिया है और कहा कि फिट होने के चक्कर में एक जैसी मत हो जाना और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना.
आगे बढ़ने की सलाह
सलमान खान ने अपनी भांजी को भी करियर में आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा कि हमेशा आगे बढ़ती रहो.
अलवीरा की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री
आपको बता दें कि अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री ने भी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
आपको बता दें कि अलीजेह अग्निहोत्री भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
बला की सुंदर
अदाकारा अलीजेह बला की सुंदर है और हर कोई इनकी खूबसूरती की प्रशंसा करता है.
View More Web Stories