तो ये है सलमान खान का Valentine Day प्लान!
Priya Singh
2024/02/11 17:04:44 IST
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत
जैसा कि हम सब जानते हैं कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है.
Credit: googleवैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन
आज वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है और इसे प्रामिस डे के रूप में मनाया जा रहा है.
Credit: googleवैलेंटाइन सेलिब्रेट
वैसे तो कहते हैं कि वैलेंटाइन खासतौर पर वो लोग मनाते हैं जो लोग के पास पार्टनर है.
Credit: googleसलमान खान का प्लान
लेकिन अगर हम सलमान खान की बात करें तो वो भी वैलेंटाइन मनाते है.
Credit: googleवीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा गया कि उनके वैलेंटाइन डे का क्या प्लान है.
Credit: googleसलमान ने बताया प्लान
ऐसे में सलमान पैपराजी से कहते हैं गौर से सुनिए और फिर वो बोलते है लेकिन उनकी आवाज सुनाई नहीं देती है.
Credit: googleसलमान ने की लिप्सिंग
सलमान खान बोलने की एक्टिंग करते है लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहे होते है. ये देखते ही सब वहां हंसने लगते हैं.
Credit: googleपुराना वीडियो
आपको बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन अभी तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: google