इन EX गर्लफ्रेंड्स को अभी भी स्टॉक करते हैं सलमान खान!


भाईजान की पहचान

    बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक्टर ने कई दशकों से इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान के चाहनेवाले

    यूं तो सलमान के चाहनेवालों की कमी नहीं है. लेकिन एक्टर को जरा कम ही लोग भाते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

सलमान के फॉलोअर्स

    इंस्टाग्राम पर भी सलमान खान को 64 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं लेकिन एक्टर महज 37 लोगों को ही फॉलो करते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

फैंस की उम्मीद

    हालांकि, इस 37 लोगों की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनकी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी.

Credit: insta/beingsalmankhan

Ex गर्लफ्रेंड्स

    दरअसल, सल्लु भाई इंस्टाग्राम पर अपनी Ex गर्लफ्रेंड्स को भी फॉलो करते हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

कटरीना को फॉलो

    सलमान की फॉलोइंग लिस्ट में कटरीना कैफ, संगीता बिजलानी और यूलिया का नाम भी शामिल है.

Credit: insta/beingsalmankhan

ऐश्वर्या को फॉलो

    हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि सलमान, ऐश्वर्या राय बच्चन को भी फॉलो करते होंगे.

Credit: insta/beingsalmankhan

नहीं करते फॉलो

    हालांकि, जब उनकी फॉलोइंग लिस्ट खंगाली गई तो पता चला कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

Credit: insta/beingsalmankhan

भाईजान के दोस्त

    शायद भाईजान सिर्फ उन्हें ही फॉलो करना पसंद करते हैं, जो आज भी उनके अच्छे दोस्त हैं.

Credit: insta/beingsalmankhan

View More Web Stories