संगीता के अलावा इन एक्ट्रेसेस को भी चीट करने का आरोप झेल चुके हैं सलमान!


Srishti Srivastava
2023/09/17 18:03:20 IST

संगीता बिजलानी

    सलमान और संगीता बिजलानी के प्यार से भला कौन वाकिफ नहीं है. यह पहली बार था जब एक्टर शादी तक पहुंच गए थे और इनकी शादी का कार्ड भी छप गया था. लेकिन फिर कुछ विवादों ने दोनों को अलग कर दिया.

शाहीन जाफरी

    बेहद कम लोग जानते हैं शाहीन जाफरी, सलमान खान की पहली मोहब्बत थीं. शाहीन के इश्क में सलमान दुधवाले तक बन गए थे लेकिन फिर एक्टर की जिंदगी में संगीता की एंट्री हो गई और शाहीन से उनका ब्रेकअप हो गया.

सोमी अली

    संगीता के अलग होने के बाद सलमान का दिल पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली पर आया. इन दोनों का रिश्ता तकरीबन 8 साल तक चला लेकिन फिर एक्टर के गुस्से ने इस रिलेशनशिप पर भी पूर्ण विराम लगा दिया.

ऐश्वर्या राय

    सलमान और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन डेटिंग के 1-2 साल बाद ही ऐश्वर्या ने उनपर शराब पीकर मारपीट करने और बेईज्जती करने का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गए.

कटरीना कैफ

    एक वक्त था जब सलमान खान, कटरीना कैफ पर जान छिड़का करते थे. इन दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद थी लेकिन फिर आपसी मतभेद ने इस रिश्ते का भी गला घोट दिया. हालांकि, कटरीना ने कभी सलमान पर कोई आरोप नहीं लगाया.

जरीन खान

    कटरीना की हमशक्ल के तौर पर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को भी सलमान खान ने कथित रूप से डेट किया है. कहते हैं कि एक्ट्रेस तो उनसे शादी भी करना चाहती थीं लेकिन सलमान ने तब धोखा दे दिया.

युलिया वंतूर

    सलमान खान को रोमानियाई मॉडल युलिया वंतूर के साथ भी देखा गया. इन दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते थे लेकिन बाद में इनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया.

सिंगल हैं सलमान!

    फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सलमान सिंगल हैं और किसी भी एक्ट्रेस को डेट करने के मूड में नहीं हैं. एक्टर का सारा ध्यान उनकी आनेवाली फिल्म 'टाइगर 3' पर है.

More Stories