पहली फिल्म के रिलीज से पहले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को मिली दूसरी फिल्म!
सैफ अली खान के बेटे
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं.
Credit: insta/______iak______
डेब्यू फिल्म
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म का नाम 'सरजमीन' है.
Credit: insta/______iak______
काजोल भी हैं
इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं.
Credit: insta/______iak______
दूसरी फिल्म
हालांकि, अब खबर ये आ रही है कि पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही इब्राहिम को अपनी दूसरी फिल्म भी मिल गई है.
Credit: insta/______iak______
फिल्म का नाम
इब्राहिम अली खान के दूसरे प्रोजेक्ट का नाम 'दिलेर' है. अभी इस फिल्म की एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
Credit: insta/______iak______
कौन हैं डायरेक्टर
कुणाल देशमुख के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'दिलेर' एक रोमांटिक स्टोरी होगी.
Credit: insta/______iak______
शूटिंग शुरू
इब्राहिम के इस फिल्म का शूटिंग दिसंबर 2023 में लंदन में शुरू होने वाली हैं.
Credit: insta/______iak______
स्क्रिप्ट पंसद आई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम को जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म को साइन भी करने वाले हैं और उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद आ गई है.
Credit: insta/______iak______
इब्राहिम का रोल
बता दें कि इब्राहिम की पहली फिल्म 'सरजमीन' की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है. इस फिल्म में एक्टर आतंकवादी की भूमिका में हैं.
Credit: insta/______iak______
View More Web Stories