Agnostic है सैफ अली खान, जानें क्या है इसका मतलब


India Daily Live
2024/02/12 17:33:04 IST

सैफ अली खान

    सैफ अली खान वो अभिनेता है जो कि अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं.

पर्सनल लाइफ

    अभिनेता एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

इस्लाम को नहीं मानते सैफ

    सैफ अली खान इस्लाम को नहीं मानते हैं. इस बात का खुद उन्होंने खुलासा किया.

मैं अज्ञेयवादी (Agnostic) हूं.

    सैफ ने कहा- मैं रियल लाइफ में अज्ञेयवादी (Agnostic) हूं.

अज्ञेयवादी क्या है

    अज्ञेयवादी जो कि ये बात निश्चित तौर पर नहीं मानता है कि भगवान हैं या नहीं.

धर्म मुझे चिंता में डाल देता है

    सैफ ने कहा कि बहुत अधिक धर्म मुझे चिंता में डाल देता है क्योंकि ये पुनर्जन्म पर जोर देते हैं और इस जीवन पर नहीं.

हायर पावर पर विश्वास रखते हैं

    हालांकि सैफ ने कहा कि वो हायर पावर पर विश्वास रखते हैं. लेकिन उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं है कि "वह शक्ति क्या है.

अभिनेता का वर्कफ्रंट

    वहीं अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनके पास काफी सारे प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें वह लगे हुए हैं.

More Stories