100 टांके, प्लास्टिक सर्जरी.. बाल-बाल बचे थे सैफ अली खान


सैफ का बर्थडे

    पटौदी खानदान के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान 16 अगस्त 2023 को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

करण जौहर का शो

    सैफ अली खान साल 2004 में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आए थे.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

भयानक हादसा

    इस शो के दौरान ही सैफ अली खान ने बताया कि फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक बेहद भयानक हादसा हुआ था.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

बाइक स्टंट

    सैफ ने बताया कि इस फिल्म में एक सीन के लिए उन्हें बाइक स्टंट करना था, जिसकी वो रोजाना जुहू बीच पर प्रैक्टिस भी किया करते थे.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

सेट पर कीचड़

    जब यह स्टंट सेट पर करने का बारी आई तो पता चला कि जुहू बीच की तरह सेट का सर्फेश प्लैट नहीं है और यहां कीचड़ है.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

दोबारा स्टंट किया

    हालांकि, सैफ ने पहली बार में ही स्टंट अच्छे से कर लिया. लेकिन सामने खड़ी प्रीति जिंटा को इंप्रेस करने के लिए वह इस सीन को दोबारा करना चाहते थे.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

पत्थर से टकराए

    जब सैफ ने दोबारा बाइक दौड़ाई तो वह फिसल गई. वह हवा में उछलते हुए 30 बार गुलाटी खाते एक चट्टान पर जा गिरे. उनका सिर एक बड़े पत्थर से टकरा गया.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

कांप रही थीं

    जब हॉस्पिटल में प्रीति से सैफ के ऑपरेशन के कागज को साइन करवाया गया तो वो कांप रही थीं कि इतना खून बहने के बाद एक्टर अब जिंदा बचेंगे या नहीं.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

100 टांके लगे

    इलाज के दौरान सैफ को 100 टांके लगे और कई महीनों बाद एक्टर की हालत ठीक हुई. एक्टर ने तब प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

View More Web Stories