सैफ अली खान पर अटैक करने वाला आरोपी क्यों पहुंचा कोर्ट?
Antima Pal
2025/03/29 21:02:58 IST
आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर
हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है.
Credit: social mediaसैफ के फ्लैट में घुसा था आरोपी
बता दें कि 16 जनवरी को सैफ के फ्लैट में शरीफुल इस्लाम लूटपाट के इरादे से घुसा था.
Credit: social mediaचाकू से किया था हमला
इस दौरान एक्टर पर चाकू से कई हमला किया गया था.
Credit: social mediaएक्टर को आई थी कई चोटें
आरोपी के हमले से सैफ को कई गंभीर चोटें आई थी.
Credit: social mediaहॉस्पिटल में एडमिट हुए थे सैफ
इसके बाद सैफ अली खान को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था.
Credit: social mediaघटना के बाद फरार हुआ था आरोपी
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.
Credit: social mediaशरीफुल इस्लाम शहजाद ने याचिका की दायर
अब शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जमानत याचिका दायर की है.
Credit: social mediaपुलिस के पास पहले से हैं सबूत
उसने कहा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है, हालांकि पुलिस के पास पहले से ही इस मामले में सारे सबूत हैं.
Credit: social media