देश की सेवा करना चाहती थीं रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक इन दिनों काफी सुर्खियों में है एक्ट्रेस हर दिन किसी ना किसी कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
Credit: insta/rubinadilaik
मां बनने वाली हैं?
अदाकारा के बारे में बात करें तो अभी हाल ही में यह बात काफी फैल रही हैं कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं.
Credit: insta/rubinadilaik
बिग बॉस 14 की विनर
रुबीना बिग बॉस 14 की विनर है इस शो में इनके पति अभिनव शुक्ला ने भी शिरकत ली थी. दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं.
Credit: insta/rubinadilaik
लेखक है पिता
रुबीना दिलैक के पिता एक लेखक है और इन्होंने हिंदी भाषा में कई किताबें लिखी है. इनकी हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ है.
Credit: insta/rubinadilaik
'छोटी बहू'
रुबीना दिलैक ने 'छोटी बहू' सीरियल से शुरुआत की. इस सीरियल में रुबीना को घर-घर में पहचान मिली.
Credit: insta/rubinadilaik
शुरुआती पढ़ाई
रुबीना दिलैक शिमला में जन्मी हैं और इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई यहीं से की है. इन्होंने पब्लिक स्कूल और सेंट बेड्स कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
Credit: insta/rubinadilaik
मिस शिमला का ख़िताब
रुबीना ने साल 2006 में मिस शिमला का ख़िताब जीता था, इस खिताब के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग में रुचि दिखाई.
Credit: insta/rubinadilaik
आईएएस बनना चाहती थी
रुबीना पहले आईएएस बनना चाहती थी और अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
Credit: insta/rubinadilaik
मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट
अभिनेत्री साल 2008 में चंडीगढ़ में आयोजित मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट की भी विनर रहीं.
Credit: insta/rubinadilaik
View More Web Stories