शाही सिंहासन पर रानी जैसा पोज देती दिखीं रूबीना दिलैक


Priya Singh
2023/11/15 13:21:53 IST

नन्हें मेहमान का इंतजार

    एक्ट्रेस के घर में जल्द एक नन्हा या नन्हीं मेहमान आने वाली है जिसका हर किसी को इंतजार है.

बेहद प्यारी दिख रही

    एक्ट्रेस ने इस दौरान कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं.

येलो कलर की ड्रेस

    रूबीना दिलेक ने इस दौरान येलो कलर का फर्र वाली ड्रेस पहनी हैं जो कि उन पर काफी जच रहा है.

सिंहासन पर बैठी पोज दिया

    रूबी ने इस दौरान सिंहासन पर बैठ पोज दिया है जो कि किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं.

फैंस हुए एक्साइटेड

    रूबीना दिलेक के मां बनने की खबर सुन उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे और उन्हें बधाई दे रहे थे.

बेबी बंप

    एक्ट्रेस इन दिनों अपने बेबी बंप दिखाकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही है.

तस्वीरों पर प्यार

    फैंस भी रूबीना की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे है और वह उनके लिए काफी खुश है.

शो की विनर

    रूबीना दिलेक जो कि बिग बॉस में नजर आ चुकी है और वह इस शो को जीती भी हैं.

More Stories