मां बनने के बाद मिल रहे भाभी के रोल: रुबीना दिलैक


Priya Singh
2024/09/12 13:39:02 IST

27 नवंबर 2023 को बनीं मां

    रुबीना दिलैक ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.

Credit: Instagram

मदरहुड को कर रहीं थी एन्जॉय

    मां बनने के बाद रुबीना ने काफी वक्त तक अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया.

Credit: Instagram

काम के लिए लौंटी मुंबई

    लेकिन अब अपने बच्चों को मायके छोड़कर रुबीना अपने काम के लिए मुंबई वापस आ गई हैं.

Credit: Instagram

रुबीना ने किया खुलासा

    रुबीना दिलैक ने एक शो में बताया कि अब उनको लीड रोल ऑफर नहीं हो रहे हैं.

Credit: Instagram

भाभी के रोल हुए ऑफर

    एक्ट्रेस को अब भाभी के रोल मिल रहे हैं.

Credit: Instagram

पॉडकास्ट में किया खुलासा

    रुबीना दिलैक ने अपने पॉडकास्ट के नए सीजन में एक्टर शरद केलकर को इनवाइट किया.

Credit: Instagram

नहीं मिल रहे लीड रोल

    इस दौरान रुबीना ने बताया कि वो काम तो करना चाह रही हैं लेकिन अब उनको भाभी के रोल दिए जा रहे हैं.

Credit: Instagram

रुबीना का वर्कफ्रंट

    रुबीना ने छोटी बहू, शक्ति जैसे शानदार सीरियलों में काम किया है.

Credit: Instagram
More Stories