रुबीना दिलैक की दो नहीं तीन बेटियां हैं?, खुद किया खुलासा
Priya Singh
2024/09/09 14:16:41 IST
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Instagramपॉडकास्ट शो
एक्ट्रेस अपना एक पॉडकास्ट शो चलाती है जिसका नाम 'किसी को बताया नहीं' है.
Credit: Instagramछोटी बहन को किया इंवाइट
रुबीना के शो में अब तक कई सितारे आ चुके हैं लेकिन अब अभिनेत्री ने अपनी ही छोटी बहन को इंवाइट किया है.
Credit: Instagramरुबीना की तीन बेटियां हैं
इस दौरान रुबीना ने बताया कि उनकी दो नहीं बल्कि तीन बेटियां है.
Credit: Instagramशो में रोहिनी दिलैक पहुंची
दरअसल, इस वक्त एक्ट्रेस अपनी छोटी बेटी रोहिनी दिलैक की बेटी वेदा की बात कर रही थीं.
Credit: Instagramरुबीना-वेदा का बॉन्ड
रुबानी वेदा के साथ अक्सर एन्जॉय करती दिखती हैं और दोनों का बॉन्ड फैंस को पसंद भी आता है.
Credit: Instagramपर्सनल लाइफ को लेकर सवाल
अभिनेत्री ने अपनी छोटी बहन के साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ सवाल किया.
Credit: Instagramफैन फॉलोइंग
रुबीना दिलैक की फैन फॉलोइंग काफी बढ़िया है.
Credit: Instagram