16 साल की रीवा अरोड़ा ने लिया हार्मोनल इंजेक्शन! ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग हुए लोग
रीवा का डेब्यू
रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रीवा अरोड़ा को भला कौन नहीं पहचानता.
Credit: insta/rivarora_
अलग पहचान
कम उम्र में ही रीवा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. लोग उन्हें पर्दे पर काफी पसंद करते हैं.
Credit: insta/rivarora_
फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर रीवा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
Credit: insta/rivarora_
नई तस्वीरें
हाल ही में रीवा की कुछ नई तस्वीरें सामने आई. इन तस्वीरों ने पूरे इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.
Credit: insta/rivarora_
उम्र से बड़ी
तकरीबन 16 साल की रीवा इन फोटोज में अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी और मेच्योर नजर आ रही हैं.
Credit: insta/rivarora_
हार्मोनल इंजेक्शन
ऐसे में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रीवा ने ग्रोथ हार्मोनल इंजेक्शन का इस्तेमाल किया है.
Credit: insta/rivarora_
हुईं ट्रोल
सोशल मीडिया यूजर्स रीवा और उनकी मां को इस बात के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
Credit: insta/rivarora_
उम्र को लेकर कंफ्यूजन
रीवा के उम्र को लेकर भी काफी कंफ्यूजन है. हालांकि, एक्ट्रेस की मां ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि वो 12 साल की नहीं हैं, बड़ी हैं.
Credit: insta/rivarora_
रीवा की फिल्में
बता दें कि रॉकस्टार के अलावा रीवा को 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मॉम', 'गुंजन'और 'भारत' जैसी बड़ी फिल्मों में देखा जा चुका है.
Credit: insta/rivarora_
View More Web Stories