देश के लिए खेल चुकीं हैं रितेश की बीवी
insta/geneliad
भारतीय फिल्मों की जानी मानी अदाकारा जेनेलिया डिसूजा को कौन नहीं जानता है. हर कोई एक्ट्रेस का दीवाना है.
Credit: insta/geneliad
तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम
जेनेलिया बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दी है. एक्ट्रेस ने बहुत कम ही फिल्मों में काम किया है लेकिन मूवी बेहतरीन रही हैं.
Credit: insta/geneliad
36वां जन्मदिन
जेनेलिया आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था.
Credit: insta/geneliad
मंगलोरियन कैथोलिक परिवार
जेनेलिया एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से आती हैं. जेनेलिया अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं.
Credit: insta/geneliad
नाम काफी यूनिक
एक्ट्रेस का नाम काफी यूनिक है और उन्होंने बताया कि उनका नाम उनके माता-पिता से जुड़ा हुआ है.
Credit: insta/geneliad
माता-पिता का नाम
जेनेलिया के माता का नाम जेनेट और पिता का नाम नील है इससे एक्ट्रेस का नाम रखा गया. अदाकारा के नाम का मतलब “दुर्लभ” या “अद्वितीय” होता है.
Credit: insta/geneliad
निक नाम
जेनेलिया का एक निक नाम भी है जो कि गीनू है. यह नाम एक्ट्रेस के करीबी उन्हें कहकर बुलाते हैं.
Credit: insta/geneliad
एक्टिंग में रुचि
जेनेलिया ने पढ़ाई के साथ-साथ ही एक्टिंग में अपनी रुचि दिखाई और एक्टिंग में कदम रखने का फैसना किया.
Credit: insta/geneliad
नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर
जेनेलिया के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि यह स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छी है. एक्ट्रेस नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रही हैं.
Credit: insta/geneliad
View More Web Stories