अमिताभ ही नहीं अक्षय पर भी अपना दिल हार बैठीं थी रेखा!
India Daily Live
2024/02/11 23:26:10 IST
विवादों से घिरी
इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रेखा (Rekha) अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं.
पर्सनल लाइफ
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
अक्षय के साथ इंटीमेट सीन
कभी अमिताभ बच्चन के साथ लव अफेयर तो कभी अक्षय के साथ इंटीमेट सीन को लेकर लाइमलाइट में आईं.
अक्षय कुमार पर भी अपना दिल हार बैठीं
रेखा अपने से 13 साल छोटे अक्षय कुमार पर भी अपना दिल हार बैठीं थी.
रवीना टंडन को डेट कर रहे थे अक्षय
साल 1996 के समय एक्टर अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे. दोनों काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे
गुपचुप तरीके से सगाई
कहा जाता है अक्षय-रवीना ने गुपचुप तरीके से मंदिर में सगाई भी कर ली थी.
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय के साथ रवीना और रेखा को-एक्टर के तौर पर दिखे थे. उस दौरान 41 साल की रेखा का 28 साल के अक्षय कुमार पर दिल आ गया था, वहीं एक्टर भी रेखा को पसंद करने लगे थे.
इंटीमेट सीन्स लोगों को पसंद आए
फिल्म में दोनों के बीच के इंटीमेट सीन्स लोगों को पसंद आए थे.