जानें आखिर क्यों रेखा लगाती हैं अपर लिप के ऊपर नकली तिल
Priya Singh
2024/11/26 21:46:49 IST
रेखा
रेखा का इंडस्ट्री में काफी नाम है इन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है.
Credit: Pinterest70 की हुईं एक्ट्रेस
रेखा की खूबसूरती का हर कोई कायल है. 70 साल में भी इतनी खूबसूरती आखिर वो कैसे मेंटेन करती हैं.
Credit: Pinterestरेखा की आंखें हैं खूबसूरत
रेखा की आंखों से लेकर बाल हर चीज काफी सुंदर हैं लेकिन हर किसी की नजर उनके अपर लिप तिल पर जाकर टिकती है.
Credit: Pinterestरेखा का तिल नकली है
लेकिन हम आपको बता दें कि रेखा का ये तिल नकली है जो वो खुद हमेशा बनाती हैं.
Credit: Pinterestरेखा के चेहरे का तिल
रेखा ने एक बार कपिल शर्मा शो में बताया था कि उन्हें तिल काफी पसंद आता है इसलिए वो अपने चेहरे पर तैयार होने के बाद हमेशा बनाती हैं.
Credit: Pinterestफैंस हुए थे हैरान
रेखा की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हुआ था लेकिन बात तो सच है कि उनकी सुंदरता उनके तिल से होती है.
Credit: Pinterest