कौन है रणवीर अल्‍लाहबादिया की गर्लफ्रेंड निक्‍की शर्मा? इन शोज में आ चुकीं नजर


Antima Pal
2025/03/27 16:58:12 IST

रणवीर पर फिर आई मुसीबत!

    रणवीर इलाहाबादिया के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

Credit: social media

यूट्यूबर से गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप?

    इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील कमेंट करके फंसे रणवीर को लेकर अब खबर है कि उनकी गर्लफेंड ने भी उनसे ब्रेकअप कर लिया है.

Credit: social media

निक्की ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

    जी हां हाल ही में निक्की शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

Credit: social media

फैंस को मिला हिंट

    जिसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि निक्की ने रणवीर से रिश्ता तोड़ लिया है.

Credit: social media

कौन है रणवीर की गर्लफ्रेंड?

    चलिए ऐसे में जानते हैं कि आखिर रणवीर अल्‍लाहबादिया की गर्लफ्रेंड निक्‍की शर्मा कौन है?

Credit: social media

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं निक्की

    निक्की शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Credit: social media

कई शोज में कर चुकीं काम

    वह छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

Credit: social media

इस शो में आखिरी बार आई थी नजर

    एक्ट्रेस ने आखिरी बार अर्जुन बिजलानी संग शो 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति' में काम किया था.

Credit: social media

रणवीर और निक्की की तरफ से नहीं मिली पुष्टि

    हालांकि रणवीर और निक्की ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ रिवील नहीं किया है.

Credit: social media
More Stories