रकुल प्रीत सिंह का हर लुक होता है स्टाइलिश


दिलों में छाई हुई

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज हर किसी के दिलों में छाई हुई हैं. अभिनेत्री हर किसी के फेवरेट बन चुकी है.

Credit: insta/rakulpreet

रकुल प्रीत सिंह

    रकुल प्रीत सिंह को आज कौन नहीं जानता है. हर कोई इनकी एक्टिंग की तारीफ करता है.

Credit: insta/rakulpreet

रकुल प्रीत का जन्म

    रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस आज 32 साल की हो गई है.

Credit: insta/rakulpreet

मॉडलिंग

    अभिनेत्री ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में अपना नाम किया और इसके बाद इन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था.

Credit: insta/rakulpreet

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

    एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरे और वीडियो शेयर करती रहती है.

Credit: insta/rakulpreet

कमेंट की बौछार

    फैंस भी अदाकारा को काफी प्यार देते है, और इनकी हर तस्वीर पर कमेंट की बौछार करते हैं.

Credit: insta/rakulpreet

स्टाइलिश अभिनेत्री

    रकुल प्रीत काफी स्टाइलिश अभिनेत्री है अपनी तस्वीरों से कई दिलों पर वार भी करती हैं.

Credit: insta/rakulpreet

‘छत्रीवाली’

    एक्ट्रेस को अभी हाल ही में फिल्म ‘छत्रीवाली’ में देखा गया था और इस फिल्म में इन्होंने शानदार एक्टिंग की है.

Credit: insta/rakulpreet

पर्सनल लाइफ

    रकुल प्रीत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है.

Credit: insta/rakulpreet

View More Web Stories